ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार हुआ घायल
(अहमद हुसैन)
ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला छावनी निवासी मूलचंद सैनी साइकिल से बिनौली रोड स्थित मंडी समिति में सब्जी खरीदने गया था। उसी समय बिनोली रोड से गुजर रहे ट्रक चालक ने मूलचंद सैनी को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया । आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी,,,
"अहमद हुसैन
True story