लोहड़ी के पर्व पर छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल


(अहमद हुसैन)


सरधना के बिनौली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल में लोहड़ी पर्व पर विशेष कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । स्कूल में बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम फोल्क नृत्य तथा आग जलाकर गिदाहा डांस प्रस्तुतीकरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में मनोरंजन का मार्मिक दृश्य देखने को मिला । विद्यालय के चेयरमैन  यशवीर सिंह ने बच्चों को लोहड़ी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विद्यालय के सचिव  संजय चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं को लोहड़ी की विशेषताओं के बारे में समझाया कि लोहड़ी पंजाबियों का विशेष त्यौहार है और  यह त्योहार भारत देश की शान है । उन्होंने बताया कि हर एक प्रांत के अपने कुछ विशेष त्योहार होते हैं इनमें से लोहड़ी भी पंजाब प्रांत का एक विशेष त्यौहार है जो प्रतिवर्ष 13 जनवरी को मनाया जाता है। जिसे पंजाबी बड़े जोर -शोर से बनाते हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी छात्र छात्राओं को बताया कि इस अवसर पर पंजाबी समाज का विशेष विश्वास है कि त्यौहार प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के साथ-साथ मनाए जाते हैं । जैसे लोहड़ी में कहा जाता है कि यह रात किसानों के लिए भी उल्लास का समय है खेतों में अनाज लहराने लगते हैं इस त्यौहार  को हमें मिल-जुलकर मनाना चाहिए । विद्यालय के सचिव संजय चौधरी प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को रेवड़ी गजक मूंगफली मिष्ठान प्रसाद के रूप में वितरित किए गए । अवसर पर रितिका इशिका धनक रिया रक्षित आदि उपस्थित रहे । अध्यापिकाओ में सुषमा उपमा इकरा मीनाक्षी राफिया आदि का विशेष योगदान रहा ,,
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत