डंपर से भिडन्त के बाद खाई में पलटी स्कूली बच्चो से भरी बस, मच गया हाहाकार
मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही स्कूली बच्चों से भरी बस और डम्फर की भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत के बाद स्कूली बस सड़क किनारे खाई में उतरी बस में सवार पांच स्कूली बच्चों को चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।यह बस
हेरिटेज स्कूल की बताई जा रही है।
सुबह सवेरे 7 बजे की बसेड़ा पेट्रोल पम्प के पास की घटना थी, जिसके बाद यहां राहगीरों की भीड़ लग गई। इधर प्रदूषण के चलते स्कूलों का अवकाश घोषित हो जाने के बाद भी मुज़फ्फरनगर में काफी स्कूल खुले रहे।