28 महीने मे 13हज़ार किलोमीटर पैदल चल कर 20 राज्यो से होते हुये हज़रत शेख सलीम चिश्ती के दर पर पहुँचे

मोहम्मद फ़ैज खान राष्ट्रीय संयोजक,गोरक्षा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हज़रत  शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर हाज़री दी 
 24 जून 2017 मे लद्दाख से अपने काफ़िले के साथ पैदल चल कर पूर्वी भारत से कन्याकुमारी होते हुए 28 महीने में लगभग 13हज़ार किलोमीटर पैदल चल कर 20 राज्यो से होते हुये आज सुबह 11बजे मोहमद फैज़ खान दरगह हज़रत शेख सलीम चिश्ती के दर पर पहुँचे,
वहाँ पीरज़ादा सैफ मियाँ चिश्ती ने उनका  इस्तक़बाल किया और  उन्हें चादर पोशी करायी ,और उनके अभियान की कामियाबी के लिये दुआ की ।
सैफ मियां चिश्ती के हुजरे में प्रेस वार्ता करते हुऐ मोहम्मद फैज़ खान ने बताया मेरे पैदल यात्रा का उद्देश्य यह है कि मे लोगों के बीच जाऊं और पर्यावरण, नदी,गाय, एकता,बेटी,देश बचाने का संदेश दे सकूं ,फैज़ ने बताया कि मोहम्मद साहब की हदीस है गाय का दूध पियो गाय का दूध शिफा है गाये का मास बीमारी है,उन्होंने कहा 28 महीने के सफर में मैने तमाम वक़्त की नमाज़ मंदिरों में भी अदा की है सभी जगहा मुझे सम्मान मिला ।
इस्माइल खां,रंजीतसिंह सोलंकी,     बब्बो मेम्बर,पप्पू कुरैशी,नौशाद आदि मौजूद रहे


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार