गबन में फंसे अफसर .पालिका चेयरमैन व ठेकेदार
मुज़फ्फरनगर।
अहिल्याबाई चोक के सौन्दर्यकरण में गबन की पुष्टी हो गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट में पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी सहित ठेकेदार दीपक अग्रवाल को दोषी मानते हुए कार्यवाही की संतुति की गई है। देखे जांच रिपोर्ट की प्रति!