अखण्ड ज्योत के दर्शन मात्र से होती हैं मनोकामनाऐ पूरी..

..प्रतीक्षा मित्तल 
सिसौली।किसान मसीहा  महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत ने जिस कमरे में अपना अधिकांश समय गुजारते थे व विश्राम करते थे, वहां एक दिव्य ज्योत हमेशा प्रकाशमान रहतीं थी जिसका प्रकाश बाबा मे हमेशा नवचेतना भरता था ।यह एक ऐसा दिया हैं जो हर समय जला  रहता था और जला रहता हैं ,जिसे अखंड ज्योत कहा जाता है। बाबा की  मृत्यु के बाद भी अखंड ज्योत निरंतर किसानों के बीच  अपना प्रकाश फैला कर बाबा की याद दिला रही है ।अखंड ज्योत की देखभाल टिकैत परिवार के सभी सदस्य करते हैं और समय समय पर दिव्य ज्योत के दर्शन करने वाले लोग भी इसकी देखभाल करते है।समय-समय पर अखंड ज्योति में शुद्ध देसी घी डालकर दिव्य ज्योत को प्रकाशमय बनाए रखा जाता है। बहुत सारे लोग जो बाबा कि याद में किसान तीर्थ सिसौली आते हैं वे अखंड ज्योत के भी दर्शन करना नहीं भूलते। आज किसान मसीहा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के 84 वें जन्मदिन पर उनके समाधि स्थल न्याय भूमि पर अखंड ज्योत किसानों में प्रकाश फैलाकर अपनी समस्याओं के लिए लड़ने की प्रेरणा का संचार कर रही है। आज किसान जागृति दिवस पर आए लगभग सभी किसानों ने अखंड ज्योत पर पुष्पांजलि अर्पित की और अखंड ज्योत  से आशीर्वाद लिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार