शातिर चोर पकड़े

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को एक अलग तरीके से अंजाम देने वाले चोर गैंग के 04 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र, 650 ग्राम चरस व थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मु0अ0स0- 541/19 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित चोरी के 5000 रुपये नकद व आई0डी बरामद की गयी है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता
1. नूर पुत्र बब्बन निवासी गली न0- 01 जामा मस्जिद थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद।
2. नौशाद पुत्र अनवर नि0 गली न0- 02 करूला जसराय चौकी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
3. दिलशाद पुत्र मुस्ताक नि0 गली न0- 01 साबुन फैक्टरी करूला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
4. इरफान पुत्र रफीक नि0 गली न0- 01 दौलत बाग थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद।


*बरामदगी*
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर   
2. 02 अदद चाकू नाजायज 
3. 350 ग्राम चरस 
4. 5000 रूपये नकद व आईडी(ड्राईविंग लाईसेन्स, आधार कार्ड)  सम्बन्धित मु0अ0सं0- 541/19 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन


गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दौराने पुछताछ उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को कारित करने का तरीका बतलाया गया जिसमें उन्होने बताया कि हम लोग राह चलते लोगो को साईकिल से टक्कर मारकर गिरा देते थे व उसे उठाने के दौरान उसका ध्यान भटकाकर अपने अन्य दूसरे साथियो की मदद  से गिरे हुए व्यक्ति का कीमती सामान व रूपये आदि चोरी कर लेते थे।


गिरफ्तारी टीम का नाम
1. उ0नि0 श्री इन्द्रजीत सिंह थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।
2. है0का0 417 अरविन्द कुमार मय हमराही पुलिस बल थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार