सड़क हादसे में जख्मी
मेरठ/सरधना
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने गैस सिलेंडर से भरे ठेले में मारी जोरदार टक्कर ।एलपीजी गैस डिलीवरी मैन गंभीर घायल। निजी अस्पताल में भर्ती ।घटना मेरठ रोड के सिटी प्वाइंट के करीब की बताई जा रही है ।एलपीजी गैस एजेंसी के मैनेजर वीरेंद्र ने बताया एजेंसी पर काम करने वाला किशनपाल पुत्र रयत आज गैस की डिलीवरी कर खाली सिलेंडर ठेली में लाद कर मेरठ रोड स्थित गोदाम पर ले जा रहा था जैसे ही किशनपाल मेरठ रोड स्थित सिटी प्वाइंट के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठेले में टक्कर मार दी जिस पर ठेला चला रहा डिलीवरी मैन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सिलेंडर इधर-उधर बिखर गए कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया राहगीरों ने एजेंसी पर सूचना दी जिस पर घायल किशनपाल को सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम मैं भर्ती करा गया जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।