मौत का सफर करा रही बसों के चालान

पुलिस ने काटे बसो के चालान


चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों का बसों पर लटक कर मौत का सफ़र करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।  आज सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले तो चरथावल पुलिस बसों पर लटक कर सफर कर रहे स्कूली बच्चों के प्रति गम्भीर नज़र आयी। चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव, क़स्बा इन्चार्ज योगेंद्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मुज़फ्फरनगर-थानाभवन रोड पर नहर पुल पर बसों की चैकिंग का अभियान चलाया। जिस बस पर स्कूली बच्चे लटक कर आये उन बसो का चालान किया गया। चालक परिचालक को भी जमकर हड़काया। बस पर लटक कर सफ़र कर रहे स्कूली बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारे में बताकर चेतावनी भी दी गयी। जिससे बस संचालको में हड़कम्प मच गया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..