बिजली का करंट लगने से युवक की मौत। घर मे मचा कोहराम। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव,विकलांग पत्नी व बच्चों पर टूटा कहर। छेत्र मे शोक की लहर।
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत। घर मे मचा कोहराम। नगर के मोहल्ला भाटवाडा मे।32वर्षिय सुदेश पुत्र अन्त राम अपने घर में ही दोना बनाने की बिजली से चलने वाली मशीन लगा कर आपनी जीविका चला रहा था।घटना देर रात की बताई जा रही है काम करते हुए मशीन में करंट उतर आया और काम कर रहे सुदेश को अपनी चपेट मे ले लिया तेज झटका लगने से सुदेश दूर जा गिरा।चीख सुन कर आए पडोसी सौनु ने अन्य लोगों को बुला कर सुदेश को चिकित्सकों को दिखाया।लेकिन चिकित्सकोँ ने सुदेश को म्र्तक घोषित कर दिया। रात भर चले विचार करने के बाद सुबहा को पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि म्र्तक की पहली पत्नी सोनिया का बिमारी के चलते चार वर्ष पुर्व देहांत हो गया था।पुत्री प्रीती सोलह वर्ष,शिवम बारह वर्ष,राखी दस वर्ष की देखभाल के लिए सुदेश ने अपनी साली मनीषा के साथ शादी कर ली थी। मनीषा विकलांग हे।मनीषा से एक बच्चा विशाल हे।चार बच्चे-और एक विकलांग पत्नी का अब किस तरह गुजर बसर होगीयह बडा सवाल है। इस घटना से पुरे इलाक़े में शोक व्याप्त है,,,,,,,,
बताते चले की दोना बनाने की मशीन से अब कई मौतें हो चुकी है हें,,,,
अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी