कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क,आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चार संदिग्ध मरीजों के जांच नमूने लखनऊ भेजे

 


संजय वर्मा


बुलंदशहर। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। कोरोना वायरस को लेकर सभी चिकित्सकों को संदिग्ध मरीजों की जानकारी होने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराने के आदेश जारी किये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केएन तिवारी ने बताया जिला अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। जहां आवश्यक दवा व इलाज की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनकी जांच के नमूने लख़नऊ लैब में भेज दिये गये हैं। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग हालात पर लगातार निगरागी रखे हुए है और किसी स्थिति से निपटने को तैयार है।


डा. तिवारी ने कहा हालांकि अभी जनपद में कोरोना के किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिम किसी भी वायरस से बच्चे, बुजुर्ग और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को ज्यादा खतरा होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि एहतियात बरत कर वायरस से बचा जा सकता है। इसलिए भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, साबुन से हाथ धोयें और जरा सी भी शंका होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाएं। अस्पताल में इसकी जांच व इलाज निशुल्क उपलब्ध है।


 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस)  डॉ. दिनेश कुमार ने बताया जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों भर्ती कराया गया है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इनकी जांच की गयी है और जांच के नमूने लखनऊ भेज दिये गये हैं। जल्दी ही रिपोर्ट आ जाएगी। इनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करने और आराम करने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया बुखार और सर्दी जुकाम के लिए सामान्य दवा दी जाती हैं।


डॉ दिनेश ने बताया कोरेना वायरस के प्रमुख लक्षणों में मरीज को तेज बुखार के साथ सर्दी जुकाम, नाक बहना, सिर दर्द की शिकायत होती है। साथ ही उसे थकान एवं उल्टी महसूस होती है। सांस लेने में परेशानी और निमोनिया की शिकायत हो सकती है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार