एक नज़र में मीरापुर की कई बड़ी खबरे! पढ़े विस्तार से

नईम चौधरी
मीरापुरःरामराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौकशी को ले जा रहे गौवंश सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
रामराज पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देवल गंगनहर से छोटे हाथी में कुछ लोग वध के लिये गाय लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर छोटे हाथी का पीछा करना शुरू किया तो छोटा हाथी गंगा बेराज के निकट पुलिस के हत्थे चढ गया। इस वाहन में गौवध के लिये एक गाय अब्दुल करीम पुत्र इस्माईल निवासी बेलडा, जानसठ जिला मुजफ्फरनगर तथा मोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम तिगाई खतौली जिला मुजफ्फरनगर बिजनौर ले जा रहे थे। वाहन से एक गाय चाकू छूरी व रस्सी आदि भी बरामद किये। गिरफ्तार गौतस्करो को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया।


मीरापुरः पंजाबी कालोनी निवासी संतोष पत्नी तिलकराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 15 वर्ष पूर्व ग्राम फिरोजपुर थाना बहसूमा में हुआ था। लडकी का पति आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है तथा मजदूरी करने के लिये कहता है। संतोष ने लडकी की सास, ससुर, पति व जेठानी के विरूद्ध मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर ग्राम कैथोडा निवासी एक महिला ने अपने पति, सास ससुर व ननद के विरूद्ध मारपीट कर घर से निकालने की तहरीर थाने में दी है। महिला का कहना है कि इन लोगो ने रात्रि में उसके साथ मारपीट कर बच्चो सहित घर से निकाल दिया।


मीरापुरःपुलिस ने बीती रात कुतुबपुर झाल के पास एक मुठभेड में एक ईनामी बदमाश को घायल कर दिया। इस का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इसके पास से तमन्चा, बाइक आदि बरामद किये गये।
मीरापुर पुलिस बीती रात कुतुबपुर झाल पर वाहनो की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान खतौली की ओर से बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशो को घेर लिया। पैर में गोली लगने के कारण एक बदमाश घायल हो गया। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना गुलजार पुत्र इरशाद निवासी बुध बाजार जानसठ बताया। घायल बदमाश पर जानसठ व मीरापुर थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इस बदमाश पर 15 हजार रूपये ईनाम भी घोषित है। उधर अंधेरे व खडी फसल का फायदा उठाकर एक बदमाश शहजाद भाग निकला। इनके पास से बिना नम्बर की पैशन प्रो बाइक, एक तमन्चा, एक खोका कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


मीरापुर।पुलिस ने भुम्मा नहर पुल पर चैकिंग के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड में बदमाशो से लूटी हुई रकम तथा एक बाइक, दो तमन्चे आदि बरामद किये।
क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद प्रेसवार्ता में बताया कि बीती रात मीरापुर पुलिस भुम्मा नहर के पास चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने इन बदमाशो को पूछताछ के लिये रोकना चाहा लेकिन इन बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबन्दी कर इन युवको को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशो से थाने लाकर कडी पूछताछ की तो बदमाशो ने बताया कि तुल्हेडी नगला खेपड मार्ग पर उन्होने 27 फरवरी को एक व्यक्ति से लूटपाट की थी तथा उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गये थे। लूटे हुए रूपये उन्होने एक साथी को दे दिये थे। पुलिस ने पकडे गये बदमाशो के द्वारा दी गयी जानकारी के द्वारा ग्राम डूगर थाना रोहटा में दबिश देकर उनके साथी अनुज पुत्र संतपाल को गिरफ्तार कर लिया। कडी पूछताछ के दौरान पुलिस ने अनुज से लूटे हुए 45852 रूपये तथा अन्य सामान बरामद कर लिया। मुठभेड के दौरान पकडे गये बदमाश पंकज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी मोहिदीनपुर थाना खतौली तथा वरीस पुत्र मेहरबान निवासी तुल्हेडी थाना मीरापुर, आकाश पुत्र नरेश निवासी नावला थाना मन्सूरपुर से पुलिस ने लूटी हुई बाइक, दो देशी तमन्चे तथा जीवित कारतूस बरामद किये। पंकज कुमार के ऊपर विभिन्न थानो में 13 मुकदमे, वरीस के ऊपर 3 मुकदमे, आकाश के ऊपर चार मुकदमें तथा अनुज के ऊपर एक मुकदमा दर्ज बताया गया है। गौरतलब है कि ं27 फरवरी को भारत फाइनेंस कम्पनी मवाना के कर्मचारी शीशपाल पुत्र सतपाल निवासी हाथरस से दिन में 12 बजे इन बदमाशो ने तमन्चे के बल पर तुल्हेडी से नगंला खेपड के बीच लूटपाट कर बाइक तथा 45892 रूपये लूट लिये थे। इसका मुकदमा थाना मीरापुर में दर्ज हो चुका था। थानाध्यक्ष एच.एन. सिंह व उनकी टीम द्वारा किये गये इस खुलासे पर क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने शाबाशी दी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत