सरधना तहसील पहुंचे अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण ,कुछ ही देर में हुआ सब ओके
(अहमद हुसैन)
अपर आयुक्त रजनीश राय ने शनिवार को तहसील तहसील व नगर पालिका का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । अपर आयुक्त ने नगर पालिका में कार्यलय के अलावा गौशाला का भी निरीक्षण किया।
सुबह लगभग 11 बजे नगर पालिका पहुंचे अपर आयुक्त रजनीश राय ने सबसे पहले अभिलेखों का निरीक्षण किया। तहसील निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार न्यायालय, लेख अभिलेखागार, कम्प्यूटर कक्ष आदि का सघन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। यहां से फ्री हो उपर्युक्त नगर पालिका परिषद पहुंचे तथा कर अनुभाग, अभिलेखागार आदि का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यालय में अव्यवस्थित अभिलेख, फर्नीचर आदि को तरीके से रखवा दें तथा कार्यालय का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ आवश्यक रंगाई-पोताई भी करा दें। अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण से प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली, हालांकि उपायुक्त केवल 10 मिनट में ही नगरपालिका का पूर्ण मुआयना कर वापस रवाना हो गए तब जाकर पालिका कर्मियों ने राहत की सांस ली पूर्व सूचना के कारण पहले से ही उपायुक्त के आने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी