ससुर व बेटे की हत्या कर खुद को भी गोली से उड़ाया

 


सहारनपुर में गुस्साए दामाद ने ससुर सहित अपने बेटे को उड़ाया गोली से।बाद में स्वयं को भी मारी गोली मौके पर पुलिस बल मौजूद ...सहारनपुर कोतवाली रामपुर मनिहारान अंतर्गत गांव जाढखेडा में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।एक सिरफिरे दामाद ने अपने ससुर व सगे बच्चे सहित खुद को गोली से उड़ाया..
मामला जाढखेडा का बताया जा रहा है ।बताया जाता है कि सचिन निवासी देदपुरा ने गांव जानखेडा मे अपने ससुर परशुराम शर्मा व अपने तीन वर्षीय बच्चे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया मामला किसी रंजिश का बताया जा रहा है। आरोपी खुद को भी गोली  मार ली। तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..