सरधना पुलिस ने ठोका बदमाश
चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग रहे इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल आत्मरक्षा हेतु चलाई गई गोली से बदमाश हुआ घायल एक बदमाश हुआ फरार। फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस घायल को पुलिस ने भेजा अस्पताल शाकिर पुत्र दीन मोहम्मद निवासी धर्मपुरा के रूप में हुई घायल की पहचान। थाना दौराला में अपहरण हत्या वे लूट समेत आधे दर्जन से ज्यादा मुकदमे है बदमाश पर दर्ज कांवड़ मार्ग गंग नहर पटड़ी की घटना।
अहमद हुसैन
True story