एस डी मेनेजमेन्ट में प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी
मुज़फ्फरनगर स्थित एस.डी. काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज़ के सभागार में एम0सी0ए0 व बी0सी0ए0 के छात्र/छात्राओं को विश्व विख्यात कम्पनी द्वारा विभिन्न तकनीकियों के पदो पर प्लेसमेंट के बारे मे बताया गया। नोएडा से आयी कम्पनी के निदेशक मि0 गुरूनम सिंह, एच0आर0 मिस0 पूर्णिमा जटाना, डोट नेट डवल्पर मि0 विकास कुमार व संदीप कुमार, पी0एच0पी0 डवल्पर मि0 अनुज कुमार द्वारा एम0सी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय के बच्चो का साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया।
काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे यहाॅ के छात्र/छात्राओं का चयन विश्व विख्यात विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से होते है। कम्पनी ने छात्रों का पर्सनल व सामुहिक साक्षात्कार के माध्यम से छात्र/छात्राओं को प्लेसमेंट ड्राइव के विषय मे गहनता से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता व प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल एवं प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की विभिन्न प्रक्रियाओं से छात्र/छात्राओ का उत्साहवद्र्यन होता है तथा उन्हे अध्ययन के दौरान ही बडी-बडी बहुराष्टीय कम्पनियों मे काम करने का अवसर मिलता है ओर उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में एम0सी0ए0 व बी0सी0ए0 के लगभग 90 बच्चो ने प्रतिभाग किया, जिनमे से 50 छात्र/छात्राओ का अन्तिम प्रक्रिया के लिये चयन किया गया। उन्होने छात्र/छात्राओ को इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। काॅलेज के छात्र/छात्राओं ने बताया कि यह सब काॅलेज के उच्च स्तर की शिक्षा के निरन्तर मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है, उन्होने बताया हमारे काॅलेज में छात्र/छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर पर्सनेलिटी डेवलप्मैन्ट व सेमिनार आयोजित किये जाते है तथा माह में एक बार छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ गोष्ठी कर छात्र/छात्राओं की पढ़ाई सम्बन्धित सभी जानकारी दी जाती है।
काॅलेज मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, गंगा सागर, पारूल कुमार, हिमांशु गोयल, अजय आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।