दोनों पक्ष खुशी के साथ करेगे कोर्ट के फैसले का खैर मकदम

विवादित भूमि के निर्णय पर टिकी सबकी निगाहें है।आने वाले कुछ ही समय में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले आदेश के मद्देनजर शासन-प्रशासन फिक्र मंद नहीं है बल्कि आम आदमी भी इसके लिए फिक्र बंद है हालांकि दोनों पक्षों के लोग माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को खुशी से स्वीकार करने की बात कह रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अमला शांति बनाए रखने में किस तरह की कोई ढील नहीं छोड़ना चाहता ।जिसको लेकर रघुवीर सदन में शांति समिति की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका चेयरमैन असद गालिब ने की और मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय रहे । संचालन डॉ फुरक़ान सरधनवी ने किया।मीटिंग में सरधना में अम्न-ओ -अमान कायम रखने के लिए सुझाव दिए गए इस अवसर पर बोलते हुए संजना उपजिलाधिकारी अमित भारतीय ने कहा की प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करें तथा किसी प्रकार का कोई ऐसा काम ना करें जिस पर प्रशासन को सख्त होना पड़े थाना प्रभारी  उपेंद्र मलिक ने बताया कि सरधना को 5 सेक्टर्स में बांटकर शांति समिति की मीटिंग की जाएंगी और बाबरी मस्जिद और मंदिर का जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा सभी धर्मों के लोगों को उस फैसले को खुशी के साथ मंजूर करना चाहिए किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं होने पाए साथ ही बताया के 5 नवम्बर को रघुवीर सदन सरधना में शान्ती समिति की एक एक बड़ी मीटिंग होगी जिस में एसपी देहात मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मीटिंग में सरधना और आस पास के गाँवों से भी लोग सम्मलित होंगे। मीटिंग  सरधना ,सीओ सरधना पंकज कुमार सिंह ,तहसीलदार सरधना अवनीश त्यागी आग़ा  ऐनुद्दीन शाह ,आग़ा  मोहम्मद अली शाह ,पंकज जैन पर्यावरण धर्म समिति के  प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल  समाजसेवी नीरज गुप्ता इरफान जावेद सिद्दीकी ,इस्माइल मिर्जा ,मंजूर मलिक सुशील कुमार प्रबंधक केके पब्लिक स्कूल सरधना सरदार सुखबीर सिंहं  वीरेंद्र चौधरी  ललित गुप्ता मंगू प्रधान शाहिद मलिक जावेद अहमद ,दिलशाद मलिक, अब्दुल कादिर , डॉ शाकिर हसन, मलखान सिंह सैनी, ज़ाकिर मलिक, आदि मौजूद रहे।


अहमद हुसैन 
ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार