ब्राइट फ्यूचर संस्था ने किया सम्राट इंटर कॉलेज मैं उर्दु प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।
सामाजिक संस्था ब्राइट फ्यूचर वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शहर के मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज में 24 नवंबर को उर्दू की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई कॉलेजों विद्यालयों एवं मदरसों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। ब्राइट फ्यूचर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री फैसल काज़मी ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उर्दू के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने से है।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए सम्राट कॉलेज ने सहयोग दिया। संस्था के उपाध्यक्ष हाफिज अताउलहक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का रिजल्ट 28 नवंबर को जारी होगा। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं एवं ज़िले के प्रधानाचार्यों तथा उनके विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के महासचिव एवं सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरशद सम्राट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें नवाब अजमत गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मदरसा पैगाम ए इंसानियत, आजाद हाई स्कूल, सम्राट इंटर कॉलेज, यूनिक पब्लिक स्कूल, एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल, दून वैली पब्लिक स्कूल, आर एन पब्लिक स्कूल, फारूक जूनियर हाई स्कूल, ज़ेनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, सम्राट पब्लिक स्कूल, तामीर ए मिल्लत जूनियर हाई स्कूल, शीबा तालीमी इदारा, शमा मॉर्डन जूनियर हाई स्कूल, डीएस पब्लिक स्कूल, सदन पब्लिक स्कूल, जी एस पब्लिक स्कूल, द मुस्लिम पब्लिक स्कूल, मदरसा दारुल उलूम नूरानिया, यूनिवर्स कम्प्यूटर सेंटर, अहमद होम ट्यूशन, मदरसा दारुल उलूम आदि संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। कारी मोनिश, आरिफ थानवी, इदरीस अहमद, तल्हा सिद्दीकी, हाशिर, आसिफ राव, रजत, शिखा, बिलाल अहमद, अमरीन खान, क़ारी राशिद, निशा शर्मा, मुफ़्ती रियाज़ुल्हक़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।