अजित पंवार को धोखेबाज कहने का अखिलेश जी को अधिकार नही- अमित जानी
मुम्बई के डिप्टी सीएम अजित पंवार के अपने चाचा शरद पंवार से अलग होने पे उनको धोखेबाज कहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पे प्रतिक्रिया देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि चाचा शरद पंवार हो या शिवपाल हो धोखा देना अच्छी बात बिल्कुल नही है, लेकिन शिवपाल जी जैसा सब्र देश मे किसी नेता के पास नही है उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए अपने चाचा , पिता या परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य का विश्वाश तोड़ना ठीक नही होता है, सरकार आती जाती रहेगी, पार्टी बनती बिगड़ती रहेगी लेकिन पारिवारिक प्रेम कभी नही टूटना चाहिए।